कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सलाह दी कि वे उत्तरी बंगलूरू में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में दखल न दें। इसके पहले पिनराई विजयन ने शुक्रवार को इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा था कि कर्नाटक में मुस्लिम आवासीय इलाकों में की गई कार्रवाई चौंकाने वाली और पीड़ादायक है।