तमनार क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच गंभीर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों ने पथराव करते हुए महिला थाना प्रभारी पर हमला किया और कुछ वाहनों को आग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में बदल दिया।

सूत्रों के अनुसार, तमनार क्षेत्र के 14 गांव के ग्रामीण जिंदल कंपनी के गारे पेलमा कोल ब्लॉक के लिए हुई हालिया जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए लिबरा गांव में स्थित सीएचपी चौक पर धरना दे रहे थे। धरने के चलते कंपनी के भारी वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी।

शनिवार दोपहर, भारी पुलिस बल सीएचपी चौक पहुंचे और आंदोलन कर रहे कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। इसी दौरान खुषरूलेंगा गांव में एक साइकिल सवार ग्रामीण बड़े वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तमनार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन क्रोधित ग्रामीणों ने लात-घूस और डंडों से महिला अधिकारी पर हमला कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव की बिजली काट दी गई और तमनार क्षेत्र को पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।