दिल्ली। करीब पाँच साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवाएं एक बार फिर से शुरू होने जा रही हैं। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच निर्धारित शहरों को जोड़ने वाली उड़ानें इस माह के अंत तक बहाल हो सकती हैं।

कोविड और सीमा विवाद के बाद अब फिर से आसमान में कनेक्टिविटी

गौरतलब है कि 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं बंद कर दी गई थीं। बाद में पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद के चलते इन सेवाओं को दोबारा शुरू नहीं किया गया। अब दोनों देशों ने तकनीकी स्तर पर बातचीत के बाद हवाई कनेक्टिविटी बहाल करने पर सहमति जताई है।

उड़ानों की शुरुआत इंडिगो से, जल्द मिल सकती है और भी रूट्स को मंजूरी

भारतीय निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने घोषणा की है कि वह 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता और ग्वांगझोउ के बीच रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी। इसके अलावा, नियामकीय मंजूरी मिलने पर दिल्ली और ग्वांगझोउ के बीच भी सीधी उड़ान की योजना है। इन उड़ानों में एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

हवाई सेवा समझौते पर भी हो रही है बातचीत

विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत और चीन के नागरिक उड्डयन विभागों के बीच एयर सर्विस एग्रीमेंट (हवाई सेवा समझौता) को लेकर भी नए सिरे से चर्चा चल रही है। दोनों देशों की कोशिश है कि संपर्क के और रास्ते खोले जाएं ताकि आपसी रिश्तों में धीरे-धीरे सामान्य स्थिति लौटाई जा सके।