नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानन क्षेत्र को राहत देते हुए क्रू सदस्यों के साप्ताहिक विश्राम से जुड़े अपने हालिया कड़े निर्देश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए हैं। इस फैसले से देश की एयरलाइनों को परिचालन स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलेगी, जो नए नियमों के कारण लगातार परेशानियां झेल रही थीं।

पहले DGCA ने यह निर्देश जारी किए थे कि पायलट और केबिन क्रू को साप्ताहिक विश्राम के बदले कोई विकल्प नहीं दिया जाएगा। इस कदम का मकसद कर्मचारियों की थकान कम करना था, लेकिन एयरलाइनों का कहना था कि इससे उड़ानों के शेड्यूल और रोस्टर प्रबंधन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

एयरलाइन कंपनियों के संगठन ने DGCA को सौंपे अपने सुझाव में बताया कि परिचालन में व्यवधानों को दूर करने और उड़ानों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए नियमों में लचीलापन आवश्यक है। इसके मद्देनजर नियामक संस्था ने अपने सख्त आदेश को तुरंत वापस लेने का फैसला किया।