नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ान रद्द होने की समस्या आम यात्रियों के साथ-साथ विशेष आयोजनों को भी प्रभावित कर रही है। पिछले चार दिनों में कंपनी 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर चुकी है, जिसके कारण विभिन्न एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़, लंबी कतारें और सामान के ढेर दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच कर्नाटक से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां उड़ान रद्द होने के चलते एक नवविवाहित कपल अपने ही रिसेप्शन तक नहीं पहुंच सका।
हुब्बाली में था रिसेप्शन, भुवनेश्वर में फंसे रह गए दूल्हा-दुल्हन
मामला हुब्बाली का है, जहां रहने वाली मेधा की शादी 23 नवंबर को ओडिशा के संगम दास से भुवनेश्वर में हुई थी। दोनों बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते हैं। शादी के बाद मेधा के परिवार ने हुब्बाली के गुजरात भवन में रिसेप्शन रखा था, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों ने हिस्सा लिया। लेकिन इंडिगो की उड़ान रद्द होने से मेधा और संगम कार्यक्रम में पहुंच ही नहीं सके।
लगातार दो दिन उड़ानें रद्द, मेहमान भी फंसे
कपल ने 2 दिसंबर को भुवनेश्वर से बेंगलुरु की उड़ान बुक की थी, जिससे आगे हुब्बाली पहुंचना था। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक उड़ान रद्द कर दी गई। अगले दिन की उड़ान भी नहीं चली। अनेक रिश्तेदार भी फ्लाइट कैंसिल होने के कारण रिसेप्शन तक नहीं पहुंच पाए।
वीडियो कॉल बना सहारा
आखिरकार कपल ने भुवनेश्वर से तैयार होकर वीडियो कॉल के जरिए मेहमानों से मुलाकात की और उसी माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेधा की मां ने बताया कि “कार्यक्रम रद्द करना संभव नहीं था, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही एकमात्र विकल्प बचा।”
कब सुधरेगी स्थिति?
इंडिगो प्रतिदिन करीब 2,200 उड़ानें संचालित करती है, लेकिन बीते दिनों से हर दिन लगभग 500 उड़ानें रद्द हो रही हैं। एयरलाइन ने संकेत दिया है कि संचालन को सामान्य होने में समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि 10 फरवरी तक उड़ान व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आने की उम्मीद है। वहीं, 8 दिसंबर तक और अधिक उड़ानें रद्द होने की संभावना जताई जा रही है।