नई दिल्ली: सरकार ने आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डिप्टी एनएसए नियुक्त किया है। मणिपुर कैडर के 1988 बैच के अनीश दयाल सिंह केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछले साल उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
सिंह ने पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।
अनीश दयाल सिंह का जन्म 1964 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ। 1988 में आईपीएस में चयनित होने के बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण पूरा किया। उनके भाई सौमित्र दयाल सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज हैं। सिंह ने अपने लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यभार संभाला है।