यदि आप वर्ष 2026 में हज यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और 31 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग हज समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in या HAJ SUVIDHA मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से पहले ध्यान रखने योग्य बातें

अल्पसंख्यक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदकों को जारी दिशा-निर्देशों और वचन-पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। आवेदन करते समय आवेदक के पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होनी चाहिए।

https://twitter.com/MOMAIndia/status/1942503542239199544

भारतीय हज समिति ने यह भी कहा है कि सभी आवेदक आवेदन से पूर्व अपनी योजना और तैयारियों की पूरी समीक्षा करें, क्योंकि आपात स्थितियों जैसे मृत्यु या गंभीर बीमारी को छोड़कर, यदि आवेदन रद्द किया जाता है तो जुर्माने सहित वित्तीय नुकसान की संभावना है।

हज यात्रा का धार्मिक महत्व

हज इस्लाम धर्म के पांच प्रमुख स्तंभों में से एक है और इसे हर आर्थिक रूप से सक्षम मुसलमान के लिए जीवन में एक बार करना अनिवार्य माना गया है। यह पवित्र यात्रा हर वर्ष लाखों मुसलमानों द्वारा की जाती है, जिसमें वे सऊदी अरब स्थित मक्का और मदीना के पवित्र स्थलों की यात्रा करते हैं। यह संपूर्ण यात्रा लगभग 40 दिनों की होती है।

विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देशों और आवेदन से जुड़ी हर जानकारी के लिए https://hajcommittee.gov.in पोर्टल पर विजिट किया जा सकता है।