सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान अचानक तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब एक महिला वकील ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ मामले सुन रही थी, तभी महिला वकील ने उस दिन की सूची में न होने वाला मामला उठाना शुरू कर दिया।
महिला वकील ने अपनी करीबी दोस्त की हत्या का मामला उठाया और आरोप लगाया कि जांच में उसी पुलिस अधिकारी को लगाया गया है जिसने पहले एफआईआर दर्ज करने से मना किया था। सीजेआई ने उन्हें शांत रहकर उचित प्रक्रिया से याचिका दाखिल करने की सलाह दी। महिला ने कहा कि वह डिप्रेशन में हैं और याचिका दाखिल करेंगी, लेकिन अदालत छोड़ने को तैयार नहीं हुईं।
सुनवाई बाधित होने पर वरिष्ठ वकील ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन महिला लगातार उच्च स्वर में बोलती रहीं। अंततः महिला सुरक्षा कर्मियों को अदालत कक्ष से बाहर ले जाना पड़ा। सुरक्षा कारणों से लाइव स्ट्रीमिंग को भी कुछ समय के लिए म्यूट करना पड़ा।