उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक गंभीर घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक दिव्यांग व्यक्ति को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मानसिंह ने पहले थप्पड़ मारे और फिर लात-घूंसों से पिटाई की।
घटना के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे दिव्यांग व्यक्ति सिर के नीचे बैग रखकर सो रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर पहुंचे मानसिंह ने उसे जगाया और उसके बाद मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो उसी समय प्लेटफॉर्म से गुजर रही ट्रेन के एसी कोच में बैठे एक यात्री ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद नागदा स्टेशन के पार्षद प्रकाश जैन ने तत्काल जीआरपी एसपी शुक्ला से शिकायत की। वीडियो की जांच करने के बाद कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मानसिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

जीआरपी ने माना कि इस मामले में प्रधान आरक्षक द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के साथ की गई मारपीट पूरी तरह अनुचित और अनुशासनहीन थी। अधिकारियों का कहना है कि इस कृत्य से रेलवे पुलिस की छवि जनता और यात्रियों में धूमिल हुई है। उन्होंने बताया कि मानसिंह का यह व्यवहार मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 के अंतर्गत सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन है।
रेलवे पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में ऐसे किसी भी अनुचित कृत्य की दोबारा अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी पदस्थ अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहें।