नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह भारत यात्रा पर आ रहे हैं। 8 अक्तूबर से शुरू होने वाली उनकी दो दिवसीय यात्रा भारत के साथ उनके पहले आधिकारिक दौरे के रूप में दर्ज होगी। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे और दोनों देश विजन 2035 के तहत अपनी साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

‘विजन 2035’ पर होगी विशेष चर्चा
भारत और ब्रिटेन ने विजन 2035 के तहत व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग, रक्षा, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में अगले दस वर्षों के लिए रोडमैप तैयार किया है। प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर इस दौरान व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर भी चर्चा करेंगे। दोनों नेता उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और नई संभावनाओं पर विचार करेंगे।

मुंबई में फिनटेक सम्मेलन में शिरकत
यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्री मुंबई में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे। यहां वे उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और स्टार्टअप जगत से जुड़े नवप्रवर्तकों के साथ बातचीत करेंगे।

मुक्त व्यापार समझौते से बढ़ी उम्मीदें
गौरतलब है कि जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत कपड़ा, व्हिस्की और कारों जैसे कई उत्पादों पर शुल्क घटाने और कारोबारियों को बेहतर बाजार पहुंच देने पर सहमति बनी थी। लगभग तीन वर्षों तक चली वार्ता मई में पूरी हुई थी, जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू हुए टैरिफ विवाद के बीच गति दी गई थी।