रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 10 नक्सलियों को मार गिराने की कार्रवाई की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 31 मार्च से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और बाकी नक्सलियों को समय रहते समर्पण कर देना चाहिए।
गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज मोडेम उर्फ बालकृष्ण समेत 10 नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा, 25 लाख रुपये के इनामी प्रमोद भी मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ की पुष्टि रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने की।
मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें सात आटोमेटिक हथियार शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों की अन्य सामग्री भी जब्त की गई। बालकृष्ण सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी रहा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और सुरक्षा बलों के काम में सहयोग करें। इस अभियान में STF, CRPF की कोबरा यूनिट और राज्य पुलिस की अन्य टीमें शामिल थीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों को समय पर समर्पण कर देना चाहिए और यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।