कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के काफिले का एक वाहन बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर गौड़ाहल्ली के पास पलट गया।
इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब डीसीएम मैसूर से बेंगलुरु लौट रहा था। हादसे में दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं।