संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और आज पहलगाम आतंकी हमले तथा उसके बाद हुए ऑपरेशन पर चर्चा की शुरुआत होनी है। लेकिन उससे पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान ने राजनीतिक विवाद को हवा दे दी है।
'हमलावर पाकिस्तान से थे, यह साबित नहीं हुआ' – चिदंबरम
मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक यह सिद्ध नहीं हुआ है कि हमले के पीछे शामिल आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि इस हमले को स्थानीय आतंकियों ने भी अंजाम दिया हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में अब तक क्या सामने आया, यह सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
बीजेपी का तीखा प्रहार: पाकिस्तान को राहत देने वाला बयान
चिदंबरम के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस लगातार पाकिस्तान को राहत पहुंचाने का प्रयास करती रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब हमारी सुरक्षा बलें पाक प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करती हैं, तब कांग्रेस का रुख देश के साथ कम, बल्कि इस्लामाबाद के पक्ष में अधिक नजर आता है।
आज संसद में पहलगाम हमले पर होगी गंभीर चर्चा
संसद के मानसून सत्र के दौरान आज पहलगाम हमले और ऑपरेशन से जुड़े पहलुओं पर गंभीर बहस की उम्मीद की जा रही है। चिदंबरम का बयान पहले से ही इस मुद्दे को और संवेदनशील बना चुका है। ऐसे में चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना जताई जा रही है।