थाईलैंड में चल रहे वार्षिक चीफ ऑफ डिफेंस (सीएचओडी) 2025 सम्मेलन में भारत की ओर से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान उन्होंने वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात कर रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय के अनुसार, एयर मार्शल दीक्षित ने वियतनाम के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल थाई दाई न्गोक, दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल कांग दोंग जिल और ब्रिटेन के नेवल स्टाफ प्रमुख जनरल सर ग्वेन जेनकिंस के साथ बैठक की। इन वार्ताओं में सुरक्षा सहयोग, नौसैन्य परिवहन, संयुक्त सैन्य अभ्यास, तकनीकी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यालय ने बताया कि इन बैठकों का मकसद रणनीतिक संवाद को मजबूत करना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए साझा प्रयासों को बढ़ावा देना है। एयर मार्शल दीक्षित ने अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड (INDOPACOM) के कमांडर एडमिरल सैमुअल पापारो से भी द्विपक्षीय चर्चा की, जिसमें इंडो-पैसिफिक में रक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया।
सीएचओडी सम्मेलन 26 से 28 अगस्त तक अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड और रॉयल थाई सशस्त्र बलों की मेजबानी में आयोजित हो रहा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह मंच हिंद-प्रशांत देशों के सैन्य प्रमुखों को एकजुट करता है ताकि वे उभरती क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों, सहयोगात्मक तंत्र और आपसी संबंधों पर चर्चा कर सकें। इस वर्ष समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी प्रयास, साइबर क्षमता, मानवीय सहायता, आपदा प्रबंधन और क्षेत्रीय स्थिरता इस सम्मेलन के प्रमुख विषय हैं।