त्रिशूर, केरल- पूरे देश में क्रिसमस का उत्साह देखते ही बन रहा है, लेकिन गुरुवायुर में एक अनोखी स्थापना ने राजनीतिक बहस को जन्म दे दिया है। नगर परिषद ने AKG मेमोरियल के पास खाली बियर की बोतलों से क्रिसमस ट्री बनाया, जिसका उद्देश्य रिसाइकलिंग को बढ़ावा देना बताया गया।
हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व वाली यूडीएफ ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। स्थानीय निकाय चुनाव के बाद हुई नगर परिषद की पहली बैठक में कांग्रेस नेता बशीर पूकोडे, जॉय चेरियन और एंटो थॉमस ने इस प्रदर्शन की सटीकता पर सवाल उठाए।
नगर सचिव एच अभिलाष ने स्पष्ट किया कि बियर की बोतलों से बनाया गया यह ट्री शराब के सेवन का समर्थन नहीं करता, बल्कि इसका मकसद रिसाइकलिंग को प्रोत्साहित करना है।
ट्री को कोन आकार में बियर की बोतलों को एक के ऊपर एक रखकर बनाया गया है। इसके ऊपर लाल रंग का स्टार लगाया गया है और घंटियों, टैग और क्रिसमस बबल्स से सजाया गया है। ट्री तक पहुंचने के लिए रेड कार्पेट भी बिछाया गया है।
यह गुरुवायुर नगर परिषद के लिए पहली बार विवाद नहीं है। दो महीने पहले बायोपार्क के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भी बहस हुई थी। यूडीएफ का कहना है कि मंदिरों के लिए प्रसिद्ध इस शहर में इस तरह की स्थापना उचित नहीं है।