कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं कर रहे हैं और अपने मौजूदा दायित्व से पूरी तरह संतुष्ट हैं। शिवकुमार ने कहा कि उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने में कोई असंतोष नहीं है।
इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने विधानसभा में बयान देते हुए दोहराया था कि वे अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि पार्टी नेतृत्व का समर्थन उनके साथ है। सिद्दरमैया ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यकाल को लेकर दो या ढाई साल की किसी तरह की कोई तय समय-सीमा नहीं है।