कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार ‘पप्पी’ मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, 12 करोड़ कैश जब्त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र कुमार उर्फ़ ‘पप्पी’ को अवैध ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी सिक्किम से शनिवार को की गई और उन्हें गंगटोक में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाया गया।

ईडी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हुई बहु-राज्यीय छापेमारी के दौरान 12 करोड़ रुपये नकद (जिसमें लगभग एक करोड़ की विदेशी मुद्रा शामिल है), छह करोड़ रुपये के सोने के गहने, करीब 10 किलो चांदी और चार लग्ज़री गाड़ियां जब्त की गईं।

जांच एजेंसी ने बताया कि चित्रदुर्ग सीट से विधायक वीरेंद्र कुमार अपने सहयोगियों के साथ गंगटोक एक कसीनो लीज़ पर लेने गए थे। इस दौरान उनके भाई केसी नागराज और बेटे पृथ्वी एन राज से जुड़े ठिकानों से संपत्ति संबंधी कई दस्तावेज़ बरामद किए गए। ईडी का कहना है कि एक अन्य भाई केसी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग नेटवर्क संचालित करता है।

30 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
ईडी ने शुक्रवार को कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली सहित 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें चित्रदुर्ग जिले में छह, बेंगलुरु में 10, जोधपुर में तीन, हुबली में एक, मुंबई में दो और गोवा के पांच कसीनो (पपीज़ कसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कसीनो, पपीज़ प्राइड, ओशन 7 कसीनो और बिग डैडी कसीनो) शामिल हैं।

जांच में सामने आया है कि आरोपी King567, Raja567, Puppy’s003 और Ratna Gaming जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म चला रहे थे। यह पूरा मामला धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत जांच के दायरे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here