नई दिल्ली। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच संगीत और उससे संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

https://twitter.com/ANI/status/1874505029820068032?t=W-ReqFdUaoOBC0ltWMOwUg&s=19

दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर लिखा, वर्ष 2025 की शुरुआत शानदार रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक यादगार बैठक हुई। हमने संगीत समेत कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की। गायक ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ ली गई कई तस्वीरें भी एक्स पर साझा की हैं।