छुटमलपुर की नई बस्ती में बी-फार्मा छात्र वंश (20) का शव शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला। वंश ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस में हाल ही में लिखा था, "लगता है मौत जवानी में होगी"। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर की निवासी रीता रानी, जो आशा वर्कर हैं, पिछले 8-10 वर्षों से अपने पति जितेंद्र से अलग रहकर छुटमलपुर में किराए के कमरे में रहती थीं। शनिवार सुबह रीता की बड़ी बेटी वंशिका फाइनेंस कंपनी में काम पर गई थी, जबकि छोटी बेटी अनु ट्यूशन गई थी। रीता घर का काम कर रही थी, तभी सुबह करीब आठ बजे कमरे में लगी छत के पंखे से वंश का शव लटका मिला।
मां ने शोर मचाया और पड़ोसी मदद के लिए आए। वंश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वंश निजी कंपनी में काम भी करता था और मां के साथ गृहस्थी के बोझ को साझा करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।