सहारनपुर/हरदोई: लोकसभा सीटों के परिसीमन और आगामी चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन पूर्व सांसद और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने इस विषय पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट कहा कि अगर हरदोई जिले की कोई भी लोकसभा सीट सामान्य (अनारक्षित) होती है, तो वे चुनाव में जरूर उतरेंगे और यह कदम भाजपा के टिकट पर ही उठाएंगे। उनके इस बयान के बाद जिले की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

वास्तव में अग्रवाल ने वैटगंज स्थित अपने आवास पर कहा कि राहुल गांधी का विदेशों में भारत की छवि को लेकर दिए गए बयान निंदनीय हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मान्यता दे रहा है और नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी को अगर आलोचना करनी है, तो वह देश के भीतर करें। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसके अलावा नरेश अग्रवाल ने कहा कि बीमा बिल में प्रस्तावित 100 प्रतिशत एफडीआई का लाभ सीधे जनता को मिलेगा। उन्होंने पंचायत और विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर भी भरोसा जताया।

लोकसभा सीटों के परिसीमन को लेकर पूछे गए सवाल पर अग्रवाल ने दो टूक कहा कि अगर आरक्षण समाप्त होता है, तो वे चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के ही उम्मीदवार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों लोकसभा सीटों में से कम से कम एक सीट अनारक्षित रहनी चाहिए, जैसा कि पहले हुआ करता था।