नई दिल्ली: कांग्रेस की नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विवादित एआई वीडियो साझा किया। छह सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी को वैश्विक मंच पर चायवाले के रूप में दिखाया गया है, जिसमें उनके एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में ग्लास हैं। वीडियो के कैप्शन में रागिनी ने लिखा, "अब ई कौन किया बे।"

इस वीडियो पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी की गरीब पृष्ठभूमि और उनके संघर्षों का मजाक उड़ाने का प्रयास कर रही है। पूनावाला ने लिखा, "पीएम मोदी गरीब पृष्ठभूमि से आए हैं। कांग्रेस पहले भी उनकी पृष्ठभूमि का मजाक उड़ा चुकी है। जनता इसे कभी नहीं भुलाएगी।"

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस एआई वीडियो को लेकर विवादों में घिरी हो। बिहार चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने एक ऐसा ही वीडियो साझा किया था, जिसमें पीएम मोदी सपना देखते दिखाई दिए और उनकी मां उन्हें राजनीति के मुद्दों पर डांट रही थीं। भाजपा ने उस समय इसे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान बताया था।

प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके अलावा, अगस्त 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। उस घटना के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं और राजनीति से जुड़े बिना भी उन्हें अपमानित किया गया।

इस घटना ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, और राजनीतिक दलों के बीच एआई वीडियो को लेकर विवाद नया मोड़ ले चुका है।