नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को वर्तमान उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। यह भेंट राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण के बाद दोनों नेताओं की पहली औपचारिक बैठक मानी जा रही है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस पद के लिए नया चुनाव कराया गया था।

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में हुई मुलाकात

अधिकारियों के अनुसार, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहने वाले पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दोपहर के समय राधाकृष्णन से उनके आधिकारिक आवास पर भेंट की। इससे पहले दोनों नेता सितंबर में राष्ट्रपति भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मिले थे।

धनखड़ बने थे नए एन्क्लेव के पहले निवासी

मौलाना आज़ाद रोड स्थित पारंपरिक उपराष्ट्रपति आवास से हटकर करीब दो वर्ष पहले नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव आधिकारिक निवास बनाया गया था। 13 एकड़ में फैले इस परिसर के पहले निवासी जगदीप धनखड़ रहे हैं। वर्तमान उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन अब इसी आवास में कार्यरत और निवासरत हैं।

राधाकृष्णन की जीत और नया कार्यकाल

सी.पी. राधाकृष्णन ने 12 सितंबर को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। चुनाव में उन्हें कुल 452 वोट प्राप्त हुए थे।
इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदाता रहे, और मतदान के दौरान 14 सांसदों द्वारा क्रॉस-वोटिंग किए जाने की बात भी सामने आई थी।