राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से दिन में अंधेरा छा गया और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। हालांकि इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन यातायात और दैनिक जीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली में तेज बारिश जारी रह सकती है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां पहले से ही भारी तबाही हो चुकी है और विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई तबाही के बाद फिर से 2 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है।
देशभर में कहाँ-कहाँ बरसेंगे बादल
- पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
- 29 अगस्त से 2 सितंबर तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है।
- तेलंगाना में 29 अगस्त को कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की आशंका है। यहां अगले दो दिन तक बारिश जारी रह सकती है, जबकि तटीय कर्नाटक में अगले छह दिन तक भारी बारिश का दौर चलने की संभावना है।
- 2 और 3 सितंबर को केरल के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है।
- 29 और 30 अगस्त को आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
- अगले सात दिनों में छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम और उत्तर भारत में भी असर
5 सितंबर तक गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। 29 अगस्त को कोंकण, गोवा और मराठवाड़ा में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भी अगले सात दिनों के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
पूर्वोत्तर में भी बारिश का दौर
29 से 30 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यहां अगले पांच दिन तक गरज और बिजली के साथ बारिश का सिलसिला बना रहेगा।