नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हाल के दिनों में जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर भारत ने चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों पर की गई कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि यह घटनाएं पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और इन इलाकों में संसाधनों के व्यवस्थित दोहन का परिणाम हैं। जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को इसके गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

कनाडा के साथ सुरक्षा सहयोग पर NSA ने की बैठक

जayaswal ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 18 सितंबर को कनाडा की नेशनल सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस एडवाइजर नथाली ड्रूइन से मुलाकात की। बैठक में आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध और खुफिया सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

बांग्लादेश के गृह सलाहकार के आरोपों पर प्रतिक्रिया

बांग्लादेश के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों को जायसवाल ने झूठा और बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है और अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ रही है। उनका सुझाव था कि बांग्लादेश को अल्पसंख्यकों पर हमलों और कब्जों की जांच पर ध्यान देना चाहिए।

अफगान विदेश मंत्री की भारत यात्रा

जायसवाल ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी को 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली आने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुमति मिली है। मंत्रालय इस संबंध में आगे जानकारी साझा करेगा।

भारत-चीन हवाई सेवा फिर शुरू

उन्होंने यह भी बताया कि भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं पुनः शुरू हो गई हैं, जो दोनों देशों के वाणिज्यिक संबंधों को सामान्य करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल

जायसवाल ने कहा कि 3 अक्टूबर को भारत और रूस की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। 2000 में स्थापित यह “विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी” व्यापार, निवेश, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।