भारत ने एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) का पहला सफल उड़ान परीक्षण पूरा कर लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और उद्योग जगत को बधाई दी। जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को लगभग 12:30 बजे ओडिशा के तट पर यह परीक्षण किया गया।
एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (IADWS) क्या है?
IADWS एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें स्वदेशी त्वरित प्रतिक्रिया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM), उन्नत अति लघु दूरी वायु रक्षा प्रणाली (VSHORADS) मिसाइलें और उच्च शक्ति वाले लेजर आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (DEW) शामिल हैं।
रक्षा मंत्री का संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि IADWS का सफल परीक्षण हमारी बहुस्तरीय वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करता है। उन्होंने DRDO, भारतीय सशस्त्र बल और उद्योग जगत को इस सफलता के लिए बधाई दी।
क्षेत्रीय रक्षा में योगदान
उन्होंने कहा कि यह प्रणाली दुश्मन के हवाई खतरों से महत्वपूर्ण सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और क्षेत्रीय रक्षा को मजबूत बनाएगी।