भारत की ओर से एक बार फिर दोस्ताना रुख दिखाते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश को वापस सौंपा गया है, जिन्हें भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते हुए पकड़ा गया था। ये युवक भारत में घुसकर चाय बागान में TikTok वीडियो बना रहे थे।

बीएसएफ जवानों ने इन्हें लालमोनिरहट के पटग्राम सीमा क्षेत्र में हिरासत में लिया था। दोनों को शनिवार सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा पर हुई फ्लैग मीटिंग के बाद बीजीबी को सौंप दिया गया। बीजीबी के धबलसुती बीओपी कैंप के कमांडर नायक सूबेदार मोक्तार हुसैन ने पुष्टि की कि दोनों युवकों को उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया है।

चाय बागान में बना रहे थे वीडियो

हिरासत में लिए गए युवकों में एक 22 वर्षीय साजेदुल इस्लाम और दूसरा 16 वर्षीय किशोर था। दोनों कल शाम करीब 6 बजे गटियारविटा सीमा के पास नो-मैन्स-लैंड से होते हुए भारतीय चाय बागान में घुस आए थे। उस दौरान वे अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी बीएसएफ ने उन्हें पकड़ लिया।

माफी मांगते हुए छोड़ने की लगाई गुहार

पकड़े जाने पर दोनों युवक घबरा गए और माफी मांगते हुए छोड़ने की गुजारिश करने लगे। बीएसएफ और बीजीबी अधिकारियों के बीच समन्वय के बाद सुबह 3:30 बजे फ्लैग मीटिंग के जरिए इन्हें वापस भेजा गया। साजेदुल ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि वे सीमा पार कर गए हैं, वे सिर्फ चाय बागान में फोटो और वीडियो लेने गए थे।