मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री और उनकी टीम ने ऑपरेशन सवेरा के तहत भसाना मील से नदी मंदिर जाने वाले मार्ग पर तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास, निवासी टांडा माजरा, थाना बुढ़ाना और सोनू, निवासी कुरताना, थाना गढ़ी, पुख्ता शामली के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों पर पहले भी हत्या के मामले दर्ज हैं। बहराइच जेल में बंद उनके साथी सुमित ने जेल में रहते हुए अपने पैसों के कारण जमानत नहीं पा सकने पर, अपने अन्य साथियों के जरिए स्मैक की खेप भेजने का आदेश दिया था। डिलीवरी से पहले ही बुढ़ाना पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया।
एसएसपी ने यह भी बताया कि इस अवैध तस्करी में दो अन्य साथी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।