एअर इंडिया विमान हादसे पर जांच तेज़, एएआईबी ने सौंपी प्रारंभिक रिपोर्ट

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा इस हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है। सूत्रों के अनुसार, यह रिपोर्ट जांच के शुरुआती निष्कर्षों पर आधारित है और आगे की विस्तृत जांच अभी जारी है।

बहु-विषयक टीम कर रही है जांच

इस भीषण हादसे की जांच AAIB के जिम्मे सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार गठित इस बहु-विषयक जांच दल का नेतृत्व AAIB के महानिदेशक कर रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद ब्लैक बॉक्स, जिसमें कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) शामिल हैं, को बरामद कर लिया गया था।

CVR को 13 जून को दुर्घटनास्थल की इमारत की छत से सुरक्षित निकाला गया, जबकि FDR 16 जून को मलबे से मिला। इन उपकरणों के सुरक्षित हैंडलिंग, संग्रह और परिवहन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) अपनाई गईं। अब AAIB ने इन तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपनी पहली रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है।

270 लोगों की गई थी जान

यह हादसा 12 जून को उस समय हुआ था जब लंदन के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का विमान AI-171, अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से सिर्फ एक व्यक्ति को छोड़ सभी की मौत हो गई थी, जबकि भूमि पर मौजूद 29 अन्य लोगों की भी जान चली गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 270 पहुंच गई।

198 शव परिवारों को सौंपे गए

हादसे के एक सप्ताह बाद तक 215 मृतकों की पहचान डीएनए मिलान के ज़रिए कर ली गई थी। इनमें से 198 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के अनुसार, सौंपे गए शवों में 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। इन 198 में से 7 शव उन लोगों के थे जो दुर्घटना के समय ज़मीन पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here