केरल: विधायक राहुल ममकूटाथिल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

लेखिका हनी भास्करन और मॉडल रिनी एन जॉर्ज द्वारा लगाए गए अश्लील आचरण के आरोपों के बाद कांग्रेस पार्टी ने पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। हालांकि, वह विधायक पद पर बने रहेंगे। ममकूटाथिल ने पहले ही युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस बीच, भाजपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) केरल में विधायक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रविवार को डीवाईएफआई ने पलक्कड़ में विरोध मार्च निकालकर राहुल ममकूटाथिल के इस्तीफे की मांग की।

बीते शुक्रवार को भाजपा परिषद दल की नेता नव्या हरिदास ने बताया कि ममकूटाथिल के खिलाफ कई महिलाएं और कुछ ट्रांसजेंडर लोगों ने भी यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि आरोप केवल एक शिकायत तक सीमित नहीं हैं और ये सबूतों, चैट हिस्ट्री और वॉयस मैसेज के साथ सामने आए हैं।

कांग्रेस नेता और केरल के नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीसन ने गुरुवार को कहा था कि आरोपों की गहन जांच की जाएगी और यदि आरोप गंभीर पाए गए तो किसी के प्रति नरमी नहीं बरती जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here