पश्चिम बंगाल में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर लगातार चिंता बढ़ती जा रही है। हुगली जिले में गुरुवार (8 जनवरी) को एक सुनसान फैक्टरी परिसर में 16 वर्षीय किशोरी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार (10 जनवरी) को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ हिंदमोटर फैक्टरी के बंद परिसर में गई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वहां लड़की के साथ शारीरिक दुराचार किया। गिरफ्तार आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक दीपांकर अधिकारी उर्फ सोनाई है, जो कथित तौर पर इलाके में तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। दूसरा आरोपी लड़की का कथित प्रेमी है। इसके अलावा, दो अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।