भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजद को गैर-जिम्मेदार विपक्ष बताते हुए सवाल उठाया कि राहुल गांधी को ये आंकड़े कहां से मिलते हैं और उनका गणित क्या है।

राहुल गांधी ने अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान बार-बार दावा किया था कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के जरिए वोट चोरी की कोशिश की जा रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नड्डा ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कोई नई प्रक्रिया नहीं है और पहले भी यह किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी के उनके आरोपों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी के ईवीएम और मतदाता संख्या संबंधी आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने फरवरी में दावा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 70 लाख मतदाता जुड़े थे, फिर इसे 29 लाख और बाद में 1 करोड़ तक बढ़ा दिया। नड्डा ने कहा कि ऐसे विरोधाभासी आंकड़ों को देखकर ही विपक्ष की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है।

राजद पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि “R का मतलब रंगदारी”, “J का मतलब जंगल राज” और “D का मतलब दादागिरी” है। उन्होंने कहा कि बिहार अब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। नड्डा ने भरोसा जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी और एनडीए सत्ता में वापसी करेगा।

इसके अलावा, नड्डा ने राजकीय अतिथि गृह में भाजपा कोर कमेटी की बैठक की और आगामी चुनाव की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अन्य पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों और आगामी कार्ययोजनाओं पर गहन चर्चा हुई।