कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वहीं, एनडीए की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन पहले ही उम्मीदवार बन चुके हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा।
सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और सपा सांसद रामगोपाल यादव सहित करीब 80 सांसदों के हस्ताक्षर शामिल हैं। नामांकन के दौरान राहुल गांधी, शरद पवार, प्रियंका गांधी और जयराम रमेश समेत कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
नामांकन से पहले बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “संख्याएं मायने रखती हैं। मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं, इसलिए मुझे विश्वास है कि सभी मेरी ओर देखेंगे। यह विचारधारा की लड़ाई है।”
अब तक इस चुनाव में केवल दो उम्मीदवार सामने आए हैं—बी. सुदर्शन रेड्डी और एनडीए के सी.पी. राधाकृष्णन, दोनों ही दक्षिण भारत से हैं। नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकते हैं, लेकिन ऐसा संभावना कम दिखाई दे रही है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में केवल लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही मतदान करेंगे। चुनाव बैलेट पेपर से होगा और किसी भी दल द्वारा व्हिप जारी नहीं किया जा सकता। वोटिंग और काउंटिंग दोनों 9 सितंबर को होंगी।
हालांकि संसद में बीजेपी के पास बहुमत है और वह आसानी से जीत सकती है, विपक्ष ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारकर यह संदेश देना चाहा है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ते रहेंगे।