पाकिस्तान पर गरजे ओवैसी- ‘इस बार घर में घुस कर बैठ जाना, आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए’

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है ‘घर में घुस के मारेंगे’। अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं, तो ‘घर में घुस कर बैठ जाना’। जैसा कि पत्रकार कह रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना चौकी छोड़कर या खाली कर के भाग गई है तो हमें वहां बैठ जाना चाहिए। भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है। सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।

जातिगत जनगणना पर कही यह बात
ओवैसी ने कहा, ‘जाति जनगणना होनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि कौन सी जाति विकसित है और कौन सी जाति पिछड़ी है। देश में सकारात्मक कार्रवाई और न्याय के लिए यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आपने ओबीसी का आरक्षण सिर्फ 27% पर रोक दिया है, यह काफी नहीं है। हम भाजपा से जानना चाहेंगे कि आप इसे कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे। क्या इसकी रिपोर्ट 2029 के संसदीय चुनावों से पहले आएगी या नहीं? 

ओवैसी ने कहा कि केरल में RSS की मीटिंग हुई थी, उस मीटिंग में भी उन्होंने जाति जनगणना कराने की बात कही थी। हम जानना चाहते हैं कि सरकार जनगणना कब शुरू करेगी और कब पूरी होगी और इसका डेटा देश के सामने कब पेश किया जाएगा।

बिहार चुनाव लड़ने का किया एलान
ओवैसी ने कहा कि हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में और 4 तारीख को दूसरी जगह मेरी जनसभा है। हम अच्छा लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से ज्यादा सफल होंगे और सीमांचल की जनता उन लोगों को सबक सिखाएगी जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here