पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और कई राज्यों में कार्रवाई तेज कर दी गई है। इन कार्रवाइयों में सबसे सख्त रुख असम में देखने को मिला है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है कि अब तक पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने दोहराया कि देश के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
असम सरकार का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने देशविरोधी तत्वों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसी सिलसिले में विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम को भी गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तान समर्थक बयान देने और देशद्रोह फैलाने के आरोप लगे हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद खुद उनकी पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया।
“पाकिस्तान जिंदाबाद” कहने वालों को चेतावनी
एक पंचायत चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि जो लोग भारत में रहते हुए पाकिस्तान की जयकार करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों पर बिल्कुल भी नरमी न बरती जाए। सरमा ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वालों की टांगें तोड़ दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री और सेना को बताया राष्ट्र की ताकत
मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के लिए प्रार्थना करने की अपील की, ताकि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को पूरी तरह खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे लोगों की ज़रूरत नहीं है जो देश का खाकर दुश्मन की भाषा बोलते हैं।