पीएम मोदी ने मोहन भागवत के समर्पित राष्ट्र सेवा जीवन की सराहना की

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत आज 75 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर देशभर के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मोहन भागवत को शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश और लेख साझा किया। पीएम मोदी ने लिखा कि मोहन भागवत एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी हैं, जिन्होंने हमेशा देश और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उन्होंने उल्लेख किया कि उनका संघ प्रमुख के परिवार से पुराना संबंध रहा है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने संदेश में कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत से प्रेरित होकर मोहन भागवत ने जीवन समाज सेवा और सामूहिक सद्भाव, बंधुत्व बढ़ाने के लिए समर्पित किया। उन्होंने भागवत के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

पीएम मोदी ने अपने लेख में लिखा कि 11 सितंबर की तारीख विशेष रूप से स्मृतियों से जुड़ी है – 1893 में स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में विश्व बंधुत्व का संदेश दिया और 9/11 के आतंकी हमले ने विश्व बंधुत्व को चोट पहुँचाई। इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत का 75वां जन्मदिन भी आता है, जिन्होंने समाज को संगठित करने और बंधुत्व की भावना सुदृढ़ करने में जीवन समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा कि उनका संघ परिवार के प्रमुख के परिवार से गहरा संबंध रहा है। उन्होंने मधुकरराव भागवत जी के योगदान और राष्ट्रनिर्माण के प्रति समर्पण का उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि मोहन भागवत का जीवन लगातार प्रेरणा देने वाला रहा है।

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि भागवत ने प्रचारक के रूप में संघ कार्य को संभाला और 1970 के दशक में उन्होंने देशभर में राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा के कार्य किए। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों को सहजता से निभाया। इमरजेंसी के समय और बाद में महाराष्ट्र, बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सशक्तिकरण के कार्यों में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here