प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ पर खुला पत्र लिखा है। पत्र में पीएम ने बताया कि 22 सितंबर से लागू हुए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से हर वर्ग—किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और लघु उद्योग—को लाभ मिलेगा।
इंश्योरेंस और रोजमर्रा की चीजें हुईं सस्ती
पीएम मोदी ने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स में अब मुख्य रूप से सिर्फ दो टैक्स दरें रहेंगी। दैनिक जरूरत की वस्तुएं जैसे खाना, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और घर से जुड़ी अधिकांश चीजें अब 5% टैक्स दर पर उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, घर और परिवार से जुड़े नए इंश्योरेंस प्लान भी अब जीएसटी मुक्त होंगे।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई दुकानदारों ने अपने स्टोर में ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाए हैं, जिससे ग्राहकों को दिखाया जा रहा है कि सामान कितना सस्ता हुआ है। पीएम ने कहा कि 2017 में शुरू हुई जीएसटी यात्रा ने व्यापारियों को पहले ही राहत दी थी, और अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार इसे और सरल बना रहा है।
मध्यम वर्ग और आत्मनिर्भर भारत
पीएम मोदी ने पत्र में कहा कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं और देश में एक मजबूत मध्यम वर्ग तैयार हुआ है। नए जीएसटी सुधारों से नागरिकों को सालाना लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और उन्हें खरीदने का भी आह्वान किया, ताकि देश के कारीगरों, श्रमिकों और उद्योगों को रोजगार और अवसर मिलें।
पीएम ने अंत में लिखा, “आपके घर की बचत बढ़े, आपके सपने पूरे हों और त्योहारों की खुशियाँ और बढ़ें। आपको नवरात्रि और ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं।”