प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुरुआती सूची में पीएम मोदी का नाम 26 सितंबर को संबोधन के लिए दर्ज था, लेकिन संशोधित सूची के अनुसार अब विदेश मंत्री 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।

कई दिनों से इस बात को लेकर अटकलें थीं कि प्रधानमंत्री इस बार सत्र में भाग नहीं लेंगे। अब संयुक्त राष्ट्र की नई सूची से स्थिति स्पष्ट हो गई है।

23 से 29 सितंबर तक चलेगी आम बहस
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें 23 से 29 सितंबर तक आम बहस होगी। परंपरा के अनुसार, ब्राजील और अमेरिका शुरुआती वक्ता होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 23 सितंबर को मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे, जो उनके दूसरे कार्यकाल का पहला UNGA संबोधन होगा।

भारत की ओर से विदेश मंत्री देंगे भाषण
जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में पीएम मोदी को 26 सितंबर को भाषण देना था। अब बदलाव के बाद यह जिम्मेदारी विदेश मंत्री जयशंकर को दी गई है। इसी दिन इजराइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष भी आम बहस को संबोधित करेंगे।

हर साल बदलती रहती है सूची
सूत्रों के अनुसार, वक्ताओं की सूची में बदलाव असामान्य नहीं है और अक्सर अंतिम समय तक अपडेट होते रहते हैं। यह सत्र ऐसे समय हो रहा है जब इजराइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संकट जैसी वैश्विक चुनौतियां चर्चा के केंद्र में हैं।