राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला: ‘अगर मैं रोज आरोप लगा रहा हूं तो आप चुप क्यों हैं?’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मैं लगातार आरोप लगा रहा हूं कि आप चोर हैं, तो प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी डर गए हैं, उनकी चोरी पकड़ में आ गई है और वह अब भाग नहीं सकते।

राहुल गांधी ने कहा, “मैं बीजेपी के कुछ सांसदों को जानता हूं, वे मैसेज भेज रहे हैं कि आप प्रधानमंत्री को चोर मत कहिए। लेकिन जब सच सामने है तो कहना ही पड़ेगा। अभी ये तीर सीधे टारगेट पर लगेगा और बिहार में जो हो रहा है, उसका असर पूरे देश में होगा।” उन्होंने चम्पारण का उदाहरण देते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई यहीं से शुरू हुई थी और देशभर में फैल गई थी।

महादेवपुरा मामले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो खुलासा वहां हुआ है, वह सिर्फ महादेवपुरा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में चुनावों में सामने आएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बनारस, बनारस” के नारे लगाए, जिस पर राहुल गांधी मुस्कुराए और सिर हिलाते हुए पुष्टि की।

कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में कहा कि ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में राहुल गांधी ने लोकतंत्र और वोटर अधिकार की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान ने जनता को वोट का अधिकार दिया है, लेकिन आज वोट चोरी किए जा रहे हैं और अधिकार छीने जा रहे हैं। यह देश के खिलाफ साजिश और अपराध है, जिसे किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here