नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) का नाम बदलने के लिए पारित किए जा रहे विधेयक को “काला कानून” बताया।

रविवार को जारी किए गए वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा कि इस तरह के कानून से देश के आम लोगों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को नुकसान होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता देशभर में इस मुद्दे पर आवाज उठाएंगे और जनता के हितों की रक्षा करेंगे।

सोनिया गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से यह साफ संकेत दिया गया है कि MGNREGA नाम बदलने के कदम का विरोध पार्टी संगठन स्तर से लेकर जनसमूह तक किया जाएगा।