नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए बताया कि नंगल फ्लाईओवर के नीचे पालम मुख्य पाइपलाइन में 1000 मिमी व्यास की इंटरकनेक्शन का काम चल रहा है। इसी कारण 20 और 21 दिसंबर 2025 को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति या तो बंद रहेगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी। बोर्ड ने इस असुविधा के लिए नागरिकों से खेद जताया है।

प्रभावित इलाकों में दिल्ली कैंट (एमईएस), सागरपुर, डाबड़ी, दुर्गा पार्क, एनडीएमसी क्षेत्र, आर.के. पुरम, मोती बाग, नानक पुरा, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, वेस्टएंड कॉलोनी, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। ये सभी पालम जलाशय के कमांड क्षेत्र में आते हैं।

आपात स्थिति में जल टैंकर उपलब्ध

दिल्ली जल बोर्ड ने आपात स्थिति में पानी की जरूरत पड़ने पर टैंकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। नागरिक संबंधित वॉटर इमरजेंसी कंट्रोल रूम में संपर्क करके टैंकर मंगा सकते हैं। मुख्य नंबर इस प्रकार हैं:

  • आर.के. पुरम – 26193218

  • ग्रेटर कैलाश – 29234746 / 29234747

  • वसंत विहार – 47688915 / 47688914 / 47688905 / 18001037232

  • पश्चिम विहार – 25281197

  • डी-ब्लॉक जनकपुरी – 28521123

  • वसंत कुंज – 26137216

साथ ही सामान्य वॉटर इमरजेंसी नंबर 1916 पर भी संपर्क किया जा सकता है।