सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें बस में सवार 46 लोगों में से केवल 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब ही बच पाए। अन्य सभी यात्री हादसे में आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शोएब पूरी रात जागते रहे और बस के आगे की सीट पर ड्राइवर के पास बैठे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार डीजल टैंकर उनकी बस से टकरा गया। टक्कर इतनी गंभीर थी कि बस तुरंत आग पकड़ गई। कुछ ही सेकंड में शोएब और ड्राइवर ने खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, जबकि बाकी यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
हैदराबाद के जिर्राह इलाके निवासी शोएब इस यात्रा पर अपने माता-पिता अब्दुल खदीर और घौसिया बेगम समेत परिवार के कई सदस्यों के साथ उमरा करने गए थे। हादसे में उनका पूरा परिवार, दादा और चाचा समेत कई रिश्तेदारों की मौत हो गई। शोएब को मदीना के जर्मन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
एक परिवार के 18 सदस्यों की मौत इस हादसे को और भी दर्दनाक बना देती है। इसमें सैयद राशिद के पिता, मां, भाई-भाभी और उनके बच्चे, अमेरिका में रहने वाले रिश्तेदार और बहनों के बच्चे शामिल हैं। राशिद ने बताया, “मैंने उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ा था। कभी नहीं सोचा था कि यह अंतिम मुलाकात होगी।”
अन्य कई परिवारों को भी अपने प्रियजनों की मौत की खबर मिली। अल मीना ट्रैवल एजेंसी के अनुसार, 9 नवंबर को उनकी एजेंसी के माध्यम से 20 लोग सऊदी गए थे, जिनमें से 16 इसी बस में मक्का से मदीना लौट रहे थे। सुबह तक उनकी स्थिति अज्ञात थी, लेकिन बाद में सभी की मौत की पुष्टि हुई।