दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम से ही आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी बीच, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी रविवार को इसी तरह का मौसम देखने को मिला।
पूर्वी भारत में गर्म और शुष्क मौसम
बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में सोमवार को गर्मी के तेज प्रकोप और हीटवेव की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर
मौसम में बदलाव के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी का असर दिखाई दिया। रविवार को नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और अयोध्या में तेज धूप रही, जिससे दोपहर के समय खुले में निकलना मुश्किल हो गया। पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में भी बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई।
उत्तराखंड और हिमाचल में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कुछ स्थानों पर बादल फटने की भी चेतावनी दी है। राजस्थान में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई और सोमवार को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।