गुजरात। अरवल्ली जिले के मोडासा शहर के पास मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाए जा रहे नवजात को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस अचानक आग की चपेट में आ गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। घटना आधी रात के करीब मोडासा-धनसुरा मार्ग पर हुई।
पुलिस निरीक्षक डी.बी. वाला के अनुसार, मोडासा के एक निजी अस्पताल में जन्म के बाद इलाज करा रहे एक दिन के नवजात की तबीयत बिगड़ने पर उसे अहमदाबाद शिफ्ट किया जा रहा था। एम्बुलेंस में मौजूद नवजात, उसके पिता जिग्नेश मोची (38), अहमदाबाद के डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया (30) और अरवल्ली की नर्स भूरीबेन मनात (23) आग में झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
हादसे में मोची के दो रिश्तेदार, एम्बुलेंस चालक और अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एसपी डी.बी. वाला ने बताया कि आग किस वजह से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी के अनुसार, “रात लगभग एक बजे एम्बुलेंस में अचानक आग भड़क उठी। वाहन लकड़ी के पुर्जों और मेडिकल उपकरणों से भरा होने के कारण आग तेजी से फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।”