झारखंड में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम हमले का शिकार हो गई है। मामला बोकारो का है। यहां सीबीआई की टीम घूसखोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। टीम शख्स को गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ अभद्रता की और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

मामले की जांच शुरू
इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि सीबीआई की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। कार्रवाई चल रही थी और टीम आरोपी को लेकर निकल रही थी कि तभी कुछ लोगों ने उनसे बहस की। हालात इतने बिगड़े कि हाथापाई की नौबत भी आ गई। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।