आरसीबी ने भगदड़ पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख की सहायता देने की घोषणा की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से ‘आरसीबी केयर्स’ पहल के तहत चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रशंसकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि आरसीबी ने इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली इस जीत से पूरा शहर जश्न में डूबा हुआ था। लेकिन चार जून को हुए इस जश्न के बीच स्टेडियम के बाहर करीब दो लाख से अधिक प्रशंसकों की भीड़ उमड़ने से स्थिति बिगड़ गई। पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई और मची भगदड़ में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा, “4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया था। हमने आरसीबी परिवार के 11 प्रियजनों को खो दिया। वे हमारे समुदाय और टीम का अभिन्न हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी। हम जानते हैं कि कोई भी मदद उनकी जगह नहीं ले सकती, लेकिन सम्मान और जिम्मेदारी के साथ हम उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं।”

इससे पहले आरसीबी ने प्रारंभिक तौर पर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी, जिसे अब बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here