रोहित शर्मा की वनडे रैंकिंग में छलांग, बाबर आजम को पीछे छोड़कर पहुंचे दूसरे स्थान पर

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुरुषों की वनडे आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। आईसीसी की नई रैंकिंग के अनुसार, रोहित ने एक पायदान की छलांग लगाई और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में खास प्रभाव नहीं दिखा पाए थे, जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गए।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल का दबदबा बरकरार है और वह पहले स्थान पर बने हुए हैं। रोहित के रेटिंग अंक 756 हैं। शीर्ष पांच में गिल और रोहित के अलावा विराट कोहली भी शामिल हैं, जो चौथे स्थान पर हैं और उनके 736 रेटिंग अंक हैं। भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहाँ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष 15 बल्लेबाजों में भारत के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। श्रेयस अय्यर आठवें स्थान पर हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल 15वें स्थान पर हैं। रोहित और कोहली ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे खेला था। इसके बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्हें अगस्त में मैदान पर वापसी की उम्मीद थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज अगले साल तक स्थगित कर दी गई। अब दोनों खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here