हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमल्ली गांव में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक बड़ी वारदात सामने आई। अपराधियों ने गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखी करीब 13 लाख 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात रात लगभग 1:30 बजे अंजाम दी गई।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने जब एटीएम टूटा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। बैंक प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को मशीन में लगभग 4 लाख रुपये डाले गए थे, जबकि उससे पहले भी उसमें कैश मौजूद था।
पुलिस वाहन को मारी टक्कर, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे
घटना के दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और वाहन समेत छपरा की ओर फरार हो गए। पुलिस ने लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा किया, मगर आरोपी फरार होने में सफल रहे।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सूचना पर पहुंची हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
एसआईटी गठित, संभावित ठिकानों पर छापेमारी
वैशाली के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई है, जो मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी वैशाली से लेकर छपरा तक के कई संभावित ठिकानों पर की जा रही है। वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बैंक अधिकारियों से भी सभी आवश्यक जानकारियां ली हैं। इस वारदात ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।