प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी वैनिटी वैन भी जब्त

बिहार की राजधानी पटना में पिछले 4 दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनकी चर्चित वैनिटी वैन को भी डीटीओ ने जब्त किया. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद वैनिटी वैन को परिवहन विभाग के अधिकारी ले कर गए. पूरे अनशन के दौरान प्रशांत किशोर की ये वैनिटी वैन खूब चर्चा में थी.’

हालांकि से किस कारण से जब्त किया गया है, इस बारे में पुलिस या फिर DTO किसी के भी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी वैनिटी वैन के काफी चर्च थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके प्रदर्शन से ज्यादा उनकी वैनिटी वैन के काफी चर्चे थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. इस वैनिटी वैन में बेड, गद्देदार सोफा, एसी, पंखा और अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस वैनिटी वैन में आधुनिक वॉशरूम भी है.

वैनिटी वैन के सवाल पर भड़के पीके

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन के बारे में सवाल पूछा तो इस पीके आग बबूला हो गए. इसके साथ ही वे मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे. उन्होंने कहा कि जिसको वैनिटी वैन देखनी हो वो जाकर देख आए. इसके पहले वे बाकी सवालों का नॉर्मल जवाब दे रहे थे. लेकिन जैसे ही वैनिटी वैन का सवाल आया तो वे भड़क गए थे.

तेजस्वी ने साधा था निशाना

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन न सिर्फ आम लोगों में चर्चा का विषय थी, बल्कि नेताओं ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे. तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. प्रशांत किशोर का कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here