जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के कोरा गांव में रविवार देर शाम एक सड़क के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी सहित कुल चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला पुलिसकर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना को बताया जा रहा है कि घोसी थानाक्षेत्र के कोरा गांव में बाइक और साइकिल की टक्कर में एक शिक्षक की मौत हो गई थी। इस हादसे से नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के देर से आने का आरोप लगाते हुए उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दो पुलिसकर्मियों का इलाज घोसी पीएससी में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य दो पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा किए गए इस हमले ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है, लेकिन पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने और दोषियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में जुट गई है।