बिहार: सीएम नीतीश कुमार के मंत्री संजय झा ने सुशील मोदी को दी सीख

बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी को सीख दी है। मंत्री संजय झा ने कहा कि सुशील मोदी इंडिया गठबंधन को लेकर चिंता जाहिर नहीं करें। जार्ज साहब अटल जी की सरकार में संयोजक रहे है तो सुशील मोदी जी इस तरह की बात नहीं करें। दरअसल, सुशील मोदी ने संयोजक को मुंशी का पद करार दिया था।

वहीं सीट बंटवारे के सवाल पर मंत्री संजय झा ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि बापू की जयंती पर सभी मिलकर कैम्पन शुरू की जाए। लेकिन, ऐसा यह नहीं हुआ। यह चिंता का विषय है। 

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने सवाल पर यह कहा
बिहार की सीट फ़ार्मूला को लेकर कहा कि राजद और कांग्रेस पहले मिलकर बात करेंगे। जदयू भी राजद से बात कर लेगा। जदयू की जो सीटिंग सीट है वह जदयू का है इसलिए सीट को लेकर बात होगी जल्द बड़े लोग बैठकर मामले को सुलझा लेंगे। वही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर मंत्री संजय झा ने कहा कि हमको निमंत्रण नहीं मिला है सीएम को निमंत्रण मिला है या नहीं हम नहीं बता सकते हैं। 

दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी
इधर, दरभंगा एम्स को लेकर केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने पर मंत्री ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दी है। कुछ डिजायन में बदलाव ज़रूर किया गया है। लेकिन, अब दरभंगा में एम्स बनेगा यह खुशी की बात है। दरभंगा एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर संसाधन की व्यवस्था करने और कुहासा के समय फ्लाइट उतरने और उड़ने के समय कम रोशनी से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसकी व्यवस्था करने की मांग उठाई है। उन्होंने दरभंगा एयपोर्ट में केवल स्पाइस जेड को टाइम स्लॉट मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि विभिन्न कंपनी को भी स्लॉट देने की मांग उठाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here